बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू,11 जुलाई को होगी एमटी काऊटिंग
बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू,11 जुलाई को होगी एमटी काऊटिंग ।
हिंसा के बीच बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग किया गया । सुबह 7 बजे से साम को 5 बजे तक चला वोटिंग ।
वोटिंग के लिए 22 जिल्ले में 1.35 लाख सुरक्षा कर्मी को तैनात किया गया । 63229 ग्राम पंचायत और 9730 पंचायत समिति पर किया गया वोटिंग।
928 जिला परिषद की सीटो पर डाले जाएंगे वोट। बंगाल में चुनाव आया फिर माहोल गरमाया।
चुनावी हिंसा में 18 का मौत हो गया । किसका दावा सबसे मजबूत हे।
सेंट्रल फोर्स की 485 की कंपनियों में 65 हजार जवान तैनात किया गया ।
5.7 करोड़ लोग करेगे मताधिकार का प्रयोग । स्थानीय के 70 हजार पोलिश तैनात किया गया ।
ટિપ્પણીઓ
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો